Wednesday 1 February 2012

ज्ञान की नींव

 ज्ञान  की नींव को हमें डालना है ,
,अतीत से सबक लेकर भविष्य को बनाना है,
विदेश में न  जाकर देश को बचाना है  
शिक्षा की गरिमा को ,
 परिश्रम की मिट्टी को 
मजबूती  से बनाना है
सामाजिक दायित्व को निभाना है 
ज्ञान की नींव को हमें डालना है
अनगिनत चाँद सितारों मे
  दुनिया के अंधकारो को
सूरज के प्रकाश से 
लोगो के चेतन को जगाना है
अपने अटल विश्वास से लक्ष्य को पाना है 
ज्ञान की नींव को हमें डालना है 
अतीत से सबक लेकर भविष्य को बनाना है
  जन- जन में ज्ञान की ज्योति को जलाना है
 अतसी को मिटाना है
अभीति को अपनाना है 
देश के  लिए कुछ हमें कर गुजरना है 
ज्ञान की नींव को हमें डालना है 
अतीत से सबक लेकर भविष्य को बनाना है 
उच्च शिक्षा को पाना है  देश को समृद्ध बनाना है
ज्ञान की  नींव को हमें डालना है
 अतीत से सबक लेकर भविष्य को बनाना है,,